पेंशन के लिए बेटी बनी पिता की पत्नी, 12 लाख उतारा पेंशन के रूप में



एटा: एक शातिर बेटी पेंशन के लालच में अपने पिता की पत्नी बन गई. पिता की मौत के बाद वो कागजों पर उनकी पत्नी बन गई 10 पें सालों तक पेंशन लेती रही और सरकार को लगभग 12 लाख का चूना लगा दिया

जिला प्रशासन ने जांच करवाई तो मामला सामने आया. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के पिता विजारत उल्ला खां 30 नवंबर 1987 को लेखपाल के पद से सेवानिवृत हुए थे. 2 जनवरी 2013 को उनका निधन हो गया. 

उनकी बेटी मोहसिना परवेज ने पेंशन के कागजों में खुद को विजारत की बेगम दिखाकर उनकी पेंशन लेना शुरू कर दिया था.

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4